खुटेहना में श्रीमद्भागवत कथाः साध्वी प्राची चैतन्य ने सुनाई भक्त प्रहलाद की कथा, श्रोता हुए भाव विभोर।
लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश।
मितौली खीरी। लखीमपुर खीरी के मितौली क्षेत्र स्थित खुटेहना में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा में साध्वी प्राची चैतन्य ने भक्त प्रहलाद की कथा का वर्णन किया।
साध्वी जी ने भक्त प्रहलाद की कथा को सरल और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। उनकी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं में भक्ति का संचार हुआ। कथा श्रवण के दौरान भक्तगण भावविभोर हो गए। श्रीमद्भागवत कथा से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है। यह कथा जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक है। इससे भक्तों में ईश्वर के प्रति श्रद्धा बढ़ती है। साथ ही वे अपने जीवन को धार्मिक और नैतिक मूल्यों के अनूरूप जीने की प्रेरणा पाते हैं।
कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सभी ने आध्यात्मिक ज्ञान का लाभ लिया।
रिपोर्टर योगेश कुमार गौतम
एम डी न्यूज़
ब्लाक मितौली जिला लखीमपुर खीरी
8756799044
