परिजनों ने प्राइवेट हॉस्पिटल को बताया जिम्मेदार सीएमओ ने किया सील

गीता प्रभाकर त्रिपाठी

निघासन __तहसील निघासन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम नौवना थाना सिंगाही की निवासी अनीता देवी दो माह की गर्भवती महिला का डाक्टर द्वारा इलाज में लापरवाही आने के कारण मौत हो गई पीड़ित के पति ने कोतवाली एवं जिला चिकित्सा अधिकारी खीरी को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। आपको बता दें कि इलाके में प्रसूताओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है एक सप्ताह पहले ही रमियाबेहड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे प्रसूता सहित उसके बच्चे की भी मौत हो गई थी जिससे डिप्टी सीएमओ ने प्रसूता के पति शिव भगवान को दबाव में लेकर सुलह समझौता करा दिया था उसके बाद फिर निघासन में भी एक प्राइवेट हेल्थ केयर सेंटर में दो माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई नौवना निवासी पीड़ित पति कमलेश कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी सुनीता देवी को अचानक पेट में दर्द उठा जिसे निघासन में सिंगाही रोड़ स्थित गुप्ता हेल्थ केयर सेंटर पर इलाज के लिए लाया गया जहां डाक्टरों ने महिला की हालत को गंभीर देखते हुए कहा कि आपरेशन करना पड़ेगा और लगभग 10,000 रुपए लगेंगे तो कमलेश आपरेशन कराने के लिए राजी हो गया डाक्टरों ने महिला का आपरेशन कर दिया जिसके दो तीन घंटे बाद मरीज की हालत और गंभीर हो गई महिला की हालत गंभीर देखकर डाक्टर ने लखीमपुर रेफर कर दिया जहां पर एक्सरे, अल्ट्रासाउंड एवं अन्य जांच करके देखा फिर महिला डाक्टर ने बताया कि जहां इसका इलाज हुआ है वहां पर इसकी आंत काट दी गई है जिसे फिर तुरंत लखनऊ रेफर कर दिया परिवारी जनों की सहायता से मरीज को लखनऊ अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने देखा और तत्काल आपरेशन करने को बताया वहीं उपचार के दौरान ही अनीता की मृत्यु हो गई फिर परिवारी जनों ने निघासन कोतवाली में गुप्ता हेल्थ केयर सेंटर पर आरोप लगाते हुए तहरीर देकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है जिला चिकित्सा अधिकारी खीरी के आदेश क्रम में गुप्ता हेल्थ केयर सेंटर को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *