हरदोई यूपी रिपोर्ट, दिनेश राजपूत
24/6/2025 संडीला विधानसभा भरावन ब्लाक में कहीं सड़के खराब तो कहीं बिजली की समस्या इन्हीं तमाम समस्या को लेकर वीरांगना ऊदा देवी पासी बहुजन संगठन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर के आदर्श के आदेशानुसार ब्लाक भरावन में खंड विकास अधिकारी को तमाम समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जहां तमाम सम्मानित पदाधिकारी कार्यकर्ता सदस्य महासभा के राष्ट्रीय प्रभारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे विकास रावत प्रवक्ता कार्यकर्ता संतोष पासी प्रदेश मीडिया प्रभारी दिनेश रावत राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कौशल पासवान शिवांक रावत अभिषेक राजपूत अमित पासिंग आदि लोग मौजूद रहे




