बिठूर में बनेंगे 192 फ्लैट – शासन से मिली मंजूरी**कानपुर नगर – पुलिसकर्मियों के लिए राहत की खबर है। लंबे समय से चली आ रही आवास संकट की समस्या अब दूर होने वाली है। बिठूर के बगदौधी कछार क्षेत्र और यातायात पुलिस लाइन में बहुमंजिला फ्लैटों के निर्माण को शासन से वित्तीय स्वीकृति मिल गई है।**बताया जा रहा है कि प्रस्ताव के मुताबिक, बगदौधी कछार में अराजपत्रित पुलिसकर्मियों के लिए 12-12 मंजिला चार टावरों में कुल 192 फ्लैट बनाए जाएंगे।**यातायात पुलिस लाइन में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के लिए 48 फ्लैट का निर्माण किया जाएगा। डीसीपी मुख्यालय कासिम आबिदी ने बताया कि बगदौधी कछार की परियोजना की लागत 69 करोड़ रुपये है, जबकि यातायात पुलिस लाइन में बनने वाले फ्लैटों पर 32 करोड़ रुपये खर्च होंगे।**पुलिस विभाग में लंबे समय से आवास की कमी एक बड़ी चुनौती रही है। नए फ्लैटों के निर्माण से सैकड़ों पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को बेहतर रहने की सुविधा मिलेगी
