रिपोर्ट:मुमताज सिद्दकी
महराजगंज।लूट मची है लूट लो यारों.. लूटने की अब बारी है !यह तस्वीर वही बयां कर रही हैं जो महाराजगंज जिले के सिसवा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा बेलभवरिया मे मनरेगा कार्य को रात के अंधेरे में फोटो खींचा जा रहा है।

जैसा कि लगता है कि वहां की जिम्मेदार इतने बे लगाम हो गए हैं कि जैसे लगता है कि उनके आकाओ का हाथ का उनके ऊपर बना हुआ है। जिससे भ्रष्टाचार करने में उनकी प्रथम भूमिका दिखाई दे रही है।

वही बेलभरिया ग्राम सभा के जिम्मेदार रोजगार सेवक पिंकी पांडे से जब संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा यह कहा गया कि, आप हमसे इस विषय में मत पूछिए इस विषय में, आप का पूछने का कोई अधिकार नही है ।जब इसकी सूचना एपीओ सौरभ चौधरी को दी गई तो उनके द्वारा यह कहा गया कि ठीक है दिखवाता हूं वही इतनी बड़ी भ्रष्टाचार मुक्त करने की नीति सरकार के के मंसाओं को फेल करने के लिए यहां की जिम्मेदारों की आंखें बंद पड़ी हुई है ।

इस कार्य में है लूट
बेलभरिया पिच से रुदल के खेत तक पन्नालाल के खेत तक चक्र रोड पर मिटटी भराई कार्य।

क्या कहा रोजगार सेविका ने-
वही रोजगार सेविका पिंकी पांडेय के द्वारा यह भी कहा गया कि -,’कल हम थे ही नहीं बाहर थे रात में पहुंचे तो एमएस हाजिरी लगाई गई।’ हमारे अधिकारी नहीं हैं ।आप हमसे इस विषय में मत पूछिए एपीओ साहब को पूछने का अधिकार है”
क्या कहते है खण्ड विकास अधिकारी अर्जुन चौधरी–
क्या कहते हैं खंड विकास अधिकारी सिसवा अर्जुन चौधरी जी से बात की गई उनके द्वारा यह कहा गया कि- “ठीक है इस विषय में अभी हमने पोर्टल चेक नहीं किया है, एमएस हाजिरी वाली चेक कर लेते हैं उसके बाद सौरभ जी के संज्ञान देखवाता हूँ।”
अब देखना है कि जिम्मेदार इस मामले में कितने प्रतिशत अपनी जिम्मेदारियों का वहन करतें हैं।फिलहाल मामले में मुख्यमंत्री पोर्टल एवं संबंधित विभागों को शिकायती पत्र के माध्यम से जांच कराकर जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग की है।