नंदगंज(ग़ाज़ीपुर)।24जून को ग़ाज़ीपुर में समीक्षा बैठक में आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भाजपा की राज्य सभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत बिंद ने गाजीपुर जनपद में जनहित में निम्नलिखित कार्यो का कराया जाना आवश्यक के संबंध में पत्र देकर अवगत कराया जिसमें जनपद गाजीपुर के साथ- साथ जनपद बलियां, चन्दौली एवं आजमगढ़ के लोगों हेतु सुगमता प्रदान करेगा। जनपद गाजीपुर में विश्वविद्यालय की शीघ्र स्थापना,चोचकपुर से नगवा गंगा नदी में पक्का पुल का निर्माण,गाजीपुर से चोचकपुर होते हुए सैदपुर तक फोर लेन सड़क का निर्माण,गाजीपुर से भरौली होते हुए बलियां तक फोर लेन सड़क का निर्माण, गाजीपुर से चिरैयाकोट होते हुए आजमगढ़ तक फोर लेन सड़क का निर्माण, नंदगंज चीनी मिल का पुनः निर्माण व संचालन या उसके समकक्ष कोई अन्य निर्माण जो जनपद वासियों को रोजगार प्रदान कर सके।

जमानियां मोड़ से चौकिया मार्ग तक बाईपास सड़क का निर्माण, मलसा से वयेपुर देवकली गंगा नदी में पक्का पुल का निर्माण।दूसरा पत्र अधुरे निर्माण कार्य को पूरा कराने के सम्बन्ध में लिखा जो निम्न है।
बहादुरगंज कताई मिल का कार्य,सदर तहसील भवन का निर्माण कार्य,गाजीपुर नगर पालिका परिषद के परिक्षेत्र में सीवर लाइन बनाने में क्षतिग्रस्त हुई सड़को का पुनः निर्माण कार्य,कुसुम्ही कलां से चोचकपुर गाजीपुर सम्पर्क मार्ग तक सड़क निर्माण कार्य।श्रीमती बलवंत ने मुख्यमंत्री जी से जनहित में इसे पूरा कराने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image