संवाददाता विशाल सिंह गाजीपुर
गाजीपुर के जंगीपुर के यादव मोड़ पर व फोर लेंथ के निचे बैजू पुलिया के निचे बहुत बड़े बड़े गड्डे हो गए है। बारिश होते ही आधी सड़क गड्डे मे शामिल हो जाती है और पैदल चलने व मोटर साइकिल से चलने वाले लोग व टोटो मैजिक टेम्पू फोर बिलर व बड़े बड़े टेलर आदि गाड़िओ को आने जाने मै बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। कभी कभी तो एक्सीडेंट होते होते बच जाता है काफी सारा बारिस आदि का पानी लगने से किचड़ भी बहुत हो गया है कभी कभी लोगो का आने जाने मे कपड़ा भी एक दूसरी गाड़ी अगल बगल से आने पर खराब हो जाता है।

सरकार का आदेश भी बहुत पहले से चल रहा है की सभी रोड के गड्डे मुक्त किये जाय लेकिन इस गड्डे पर किसी भी अधिकारी कर्मचारी की नजर नहीं पड़ती है जो की यहां जंगीपुर मंडी भी हप्ते में दो बार लगती है और चारों दिशा से बड़े बड़े ब्यापारी भी गाड़िओ पर सामान लोधी करके बेचने खरीदने आते है और इसी रोड से अधिकारी लोग भी आते है लेकिन इस गड्डे पर कोई ध्यान नहीं देता है अब देखना यह गई की यह गड्डा कब मुक्त होता है जो की अभी हाल में यहां बगल मे ही जल्द ही नाला भी बना ,लेकिन यहां तक नहीं बना कि गन्ना पानी उसमे जा सके।