दिवंगत पत्रकार को कस्बें में कैंडल मार्च निकाल दी गई श्रद्धांजलि।*
ब्यूरो रिपोर्ट पंकज कुमार *लखीमपुर* नीमगांव कस्बे में 22 जून दिन रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के नीमगांव थाना क्षेत्र के लखनियापुर गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार व रियल बुलेटिन के संपादक जनार्दन प्रसाद उर्फ जेपी मिश्रा की हृदय घात से मृत्यु हो गई थी।बुधवार को नीमगांव कस्बे के स्थानीय पत्रकार प्रांशु वर्मा अपराध संवाददाता/लेखक के नेतृत्व में एक शोक सभा का आयोजन कर दिव्यांगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए पत्रकारों ने कस्बे में कैंडल मार्च निकाल,मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की गई,मौके पर पत्रकार अनूप वर्मा,पत्रकार पंकज गौतम मितौली,प्रांशु वर्मा अपराध संवाददाता/लेखक,पत्रकार अंकित दीक्षित,जसकरन,सत्यम मिश्रा,श्याम सिंह,पंकज राज,संदीप त्रिवेदी,कुलदीप विश्वकर्मा, राशिद अली, पंकज पांडे,आदि मौजूद रहें।
