बेकिंग न्यूज
बहुआयामी समाचार लखीमपुर खीरी संवाददाता संदीप कुमार
ID.no.up3105872262701spk101996
Ref.no 07DEC2022LMP001369
लखीमपुर खीरी थाना गोला क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम दलेल नगर में राम लखन पुत्र मूल्लू के खेत में गन्ने की फसल खड़ी थी 24/06/2025 को शाम 7 बजे गन्ने की फसल में घुसकर राम बहार पुत्र गंगा ,श्री केशन पुत्र गंगा, राजेश पुत्र गंगा ,अशोक पुत्र गंगा ने मिलकर गन्ने की फसल को लाटों से कुचलकर नष्ट कर दिया जब व्यक्ति ने पूछने कि कोशिश कि तो मार पीट करने लगे जिससे राम-लखन को अन्दूरनी काफी चोटे आई है प्राथी को जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं 25/06/2025 को थाना गोला जाकर लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय कि गुहार लगाई है अब देखना है कि पुलिस कार्यवाही करती है कि नही।
रिपोर्टर संदीप कुमार

