धामपुर। राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में हो रहे मिट्टी के अवैध खनन के मामले में बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। कार में सवार चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से तमंचा व 17 कारतूस बरामद हुए हैं। राजस्व विभाग ने खनन परिवहन में लगी चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज किया है। एसडीएम रितु रानी ने बताया कि क्षेत्र में रात में मिट्टी के अवैध खनन की शिकायत पर मंगलवार देर रात छापा मारा की गई। उदुपुरा के जंगल में कुछ युवक एक कार से जाते हुए मिले।

कार के पीछे मिट्टी के अवैध परिवहन में लगे चार ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रहे थी। टीम ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को कब्जे में लेकर थाने गई। ट्रैक्टर के चालक राहुल, हिमांशु, अरविंद और जितेंद्र को हिरासत में ले लिया गया है। इस मामले में खनन विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। पुलिस ने कार में सवार चार लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया। ये आरोपी मिट्टी ढोने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की सुरक्षा में आगे चल रहे थे। आरोपियों की कार को सीज कर दिया गया है। पुलिस को धामपुर थाना क्षेत्र के गांव तरकौली मदन निवासी अमन के पास से तमंचा तथा 17 कारतूस बरामद हुए। उसके अलावा गिरफ्तार आरोपियों में गजेंद्र शर्मा निवासी चक सहजानी, अभय राजपूत निवासी उदुपरा, सौरव मान निवासी मंडी धनौरा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image