

एक ही रस्सी के फंदे पर झूला दंपती, पत्नी की मौतसुसाइड नोट में बच्चों का ख्याल रखने का किया जिक्र, पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया
कोतवाली देहात। मंगलवार रात ग्राम जगन्नाथपुर उर्फ रांडोवाला में पति-पत्नी एक ही रस्सी के दोनों सिरों का फंदा बनाकर उस पर लटक गए। पत्नी त्रिवेणी (30) की मौत हो गई, जबकि पति शुभम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्राम निवासी शुभम का विवाह लगभग सात वर्ष पहले ग्राम सुनपता निवासी त्रिवेणी के साथ हुआ था। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच मंगलवार की रात्रि विवाद हुआ, जिसके बाद दंपती ने कमरे में एक ही रस्सी के दोनों सिरों के फंदे बनाए और गले में डालकर छत के कुंडे पर लटक गए।
पता लगते ही परिजनों ने पति और पत्नी को फंदे से उतारा, लेकिन तब तक त्रिवेणी की मौत हो चुकी थी। शुभम के गले में सूजन आ गई थी। परिजन उसे बिजनौर के निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। शुभम का इलाज चल रहा है।
नहटौर के निजी स्कूल में शिक्षक है शुभम : शुभम और त्रिवेणी के दो बच्चे पुत्र अंतरिक्ष (5) तथा पुत्री सिया (2) हैं। घटना का पता लगते ही उनके घर पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। बुधवार की सुबह एसपी ग्रामीण विनय कुमार, सीओ नगीना अंजनी कुमार, प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह सोलंकी पुलिस बल के साथ पहुंचे। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुभम नहटौर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक है। साथ ही वह कंप्यूटर का काम भी करता है। त्रिवेणी गृहिणी थी।
शुरू में परिजन पोस्टमार्टम कराना नहीं चाहते थे लेकिन बाद में पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बाक्स
पहले फंदे पर लटका शुभम : एएसपी देहात
एएसपी देहात विनय कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ। इसके बाद पहले शुभम फंदे पर लटक गया, वह अचेत हुआ तो फिर उसकी पत्नी ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हैगिंग यानि आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है। फिर भी सभी पहलुओं पर जांच चल रही है