
12 घंटे हाईवे जाम, 30 किमी तक लगी वाहनों की कतार
हरिद्वार के गैंडीखाता में कंटेनर और ट्रक की टक्कर के बाद लगा जाम
मंडावली/नजीबाबाद।
हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे 12 घंटे तक जाम रहा। हरिद्वार से भागूवाला के बीच 30 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। हरिद्वार और मंडावली थाना समेत बिजनौर यातायात पुलिस ने मोर्चा संभाला। खैर, बुधवार की दोपहर 12 बजे यातायात चालू हो सका। जाम को देखते हुए बिजनौर और नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर जाने वाले वाहनों को बालावाली से निकाला गया।
हरिद्वार के गैंडीखाता में मंगलवार
की रात करीब 12 बजे हरिद्वार से दिशा से आ रहे कंटेनर की एक ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में कंटेनर चालक बिहार के भभुआ निवासी आमिर की मौत भी हुई। ट्रक चालक घायल हो गया। मार्ग दुर्घटना के बाद से नजीबाबाद-हरिद्वार मार्ग पर वाहनों की रफ्तार थमी और कतार लगने लगी।
उधर, आषाढ़ मास की अमावस्या पर दूर-दूर से श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान के लिए हरिद्वार जाते हैं। बुधवार की सुबह करीब चार बजे बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाहनों से हरिद्वार के लिए निकले, लेकिन चिड़ियापुर क्षेत्र में पहुंचते ही जाम में फंस गए।
हरिद्वार दिशा में जाम गैंडीखाता से श्यामपुर तक और नजीबाबाद दिशा में यूपी बोर्डर भागूवाला तक पहुंच गया। राहगीर जाम में करीब 12 घंटे तक फंसे रहे। सुबह चार बजे जाम ने भयंकर रूप ले लिया।
हरिद्वार के थाना श्यामपुर पुलिस जाम खुलवाने के प्रयास में लगी रही लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। हाईवे जाम होने पर बिजनौर की ओर से जाने वाले वाले वाहन हरिद्वार ही नहीं पहुंच पाए और जाम में फंसते रहे।
सुबह 8:30 बजे एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बिजनौर की यातायात पुलिस को दिशा निर्देश जारी किए। इसके बाद ही ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया। नजीबाबाद के मंडावली से वाहनों को नांगल होते हुए बालावाली पुल की तरफ भेजा गया। वहीं बिजनौर से हरिद्वार जाने वाले वाहनों को भी बालावाली पुल से लक्सर होते हुए हरिद्वार की ओर रवाना किया गया।
इसके साथ ही बिजनौर की यातायात पुलिस और मंडावली थाना प्रभारी रामप्रताप अपनी टीम के साथ बिजनौर के बॉर्डर को पार करते हुए हरिद्वार की सीमा में दाखिल हुए। बिजनौर की पुलिस टीम ने हरिद्वार पुलिस की मदद करते हुए किसी तरह से दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मौके से हटवाया। बिजनौर की पुलिस वाहनों को एक ही कतार में खड़ा करती रही। जिससे जाम और भयंकर रूप ना ले
बाक्स
पूर्वी गंग नहर पटरी पर भी रही वाहनों की कतार
नजीबाबाद कोटद्वार मार्ग पर समीपुर से हरिद्वार जाने के लिए लोग पूर्वी गंग नहर पटरी को बाईपास के रूप में इस्तेमाल करते हैं। वाहन चालकों को जब पता लगा कि चिड़ियापुर में जाम है तो उन्होंने नहर पटरी से निकलना उचित समझा लेकिन हरिद्वार जनपद की सीमा में पहुंचने पर इस नहर पटरी पर भी वाहनों की कतार लग गई।
बाक्स
जाम की सूचना मिलते
ही मंडावली थाना पुलिस और यातायात पुलिस को सक्रिय कर दिया गया था। हरिद्वार पुलिस की मदद करते हुए जाम को खुलवाया गया। ताकि हाईवे पर वाहनों का संचालन सुचारु रूप से होता रहे। – संजीव वाजपेयी, एएसपी सिटी