
एसडीएम व सीओ द्वारा आगामी त्यौहार मोहर्रम व श्रावण मास के दृष्टिगत की पीस कमेटी की किया गोष्ठी, निकाला जुलूस
*कस्बे का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
उत्तर प्रदेश 27 जून 2025 ( सूरज गुप्ता )
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 अभिषेक महाजन के आदेश के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर प्रशान्त कुमार प्रसाद के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़़ सुजीत कुमार राय द्वारा उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ राहुल सिंह के साथ गुरुवार को थाना शोहरतगढ़ पर आगामी त्यौहार मोहर्रम व श्रावण मास को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न ग्रामों के ग्राम प्रधान, सम्भ्रान्त व्यक्तियो, धर्मगुरुओं/सदस्यों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गई। सभी को शान्तिपूर्ण, सौहार्दपूर्वक, त्यौहार को मनाये जाने की अपील भी की गयी। बैठक में मौजूद सभी व्यक्तियों से त्यौहार के दृष्टिगत शासन/उच्चाधिकारियों द्वारा प्राप्त गाइडलाइन से अवगत कराया गया। वहीं थानाक्षेत्र में ताजिया जुलुस मार्ग का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष शोहरतगढ़़ विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी, चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, उप निरीक्षक सुबाष यादव, नपा के गणमान्य लोग मौजूद रहें।