लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित कार्यों की कार्य योजना के सम्बन्ध में हुई बैठक

उत्तर प्रदेश 27 जून 2025 ( सूरज गुप्ता )
सिद्धार्थनगर। वित्तीय वर्ष 2025-26 में लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित कार्यों की कार्ययोजना के सम्बन्ध में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता एवं विधायक बांसी जय प्रताप सिंह, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाधिकारी डा0 राजा गणपअति आर0 एवं मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित कार्यों की कार्ययोजना के अनुसार कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही भी निर्देश दिया कि शिलान्यास/लोकार्पण का पत्थर/बोर्ड लगवायें। आपदा में जो सड़क क्षतिग्रस्त हो जाता है, उसकी मरमम्त करायें।
इस अवसर पर पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग (प्रा0ख0) कमल किशोर, बांसी विवेक राय, इटवा आशीष भारद्वाज व अन्य सम्बन्धित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image