सहसवान : दिन बुधवार को 10:30 बजे के करीब उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह को सूचना मिली नदायल में तीन ट्रैक्टर ट्रॉली से खनन हो रहा है। जिसका उप जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय लेखपाल एवं रोजगार सेवक सहित हल्के पर तैनात सिपाहियों को मौके पर भेज जांच पड़ताल कराई। जिसमें मौके पर जिस खेत से खनन हो रहा था उसकी परमिशन खनिज अनुभाग कार्यालय बदायूं से एक ट्रैक्टर ट्रॉली यूपी 24 AR 6392 एक ट्रॉली की परमिशन 06/06/22 तक है। लेकिन मौजूद लोगों ने बताया कि खेत से तीन ट्रैक्टर ट्रॉली से खनन हो रहा है।
जिस की मौके पर जाकर हल्का लेखपाल ने खनन की जगह फीता डालकर गहराई एवं लंबाई चौड़ाई किस हद तक खनन हुआ है।की नपत की और हल्का लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट उप जिलाधिकारी सहसवान को सौंप दी खेत स्वामी को हल्का लेखपाल ने अभिलेख प्रस्तुत करने के लिए उप जिलाधिकारी सहसवान के समक्ष पेश होने की बात कहीं।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)