रिपोर्ट:रुखशीद अहमद
मुजफ्फरनगर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व मे एंव छपार थाना प्रभारी विकास यादव के नेतृत्व में आज मुठभेड़ में 02 शातिर चोर को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गये सफेद व पीली धातु के आभूषण व अन्य सामान, 01 अपाचे मोटरसाइकिल, नगदी व अवैध शस्त्र बरामद किये है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं।

थाना छपार पुलिस द्वारा पानीपत हाईवे पर रेई कट से ग्राम रेई को जाने वाले रास्ते पर चेकिंग की जा रही थी । तभी कुछ देर बाद ग्राम रेई की तरफ से 01 मोटरसाइकिल आती दिखाई दी जिस पर 02 व्यक्ति सवार थे। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवारों को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया। परन्तु मोटरसाइकिल सवारों द्वारा पकड़े जाने के डर से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया तथा तेज गति से भागने लगे । बदमाशों के फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया गया। कुछ दूरी पर जाकर अधिक तीव्र गति होने के कारण बदमाशों की मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी।

दोनो बदमाश मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर पुलिस पर फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर को कहा व आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी। परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ। तथा पुनः पुलिस टीम पर फायर किया गया।पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें दोनों बदमाश शादाब पुत्र सरफराज व फिरोज उर्फ अफरोज पुत्र इदरीश घायल हो गये।थाना छपार पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
