*जिला वाराणसी सहायक ब्यूरो सलीम जावेद
बजरडीहा वाराणसी दक्षिणी वार्ड नंबर 27 में अंबा क्षेत्र में जबरदस्त गंदगी से लोग परेशान हैं लोगों के दिलों में दहशत पैदा होने लगा है डायरियां मलेरिया चीकंमुनिया जैसी गंभीर बिमारियों के खौफ से वार्ड नंबर 27 जुलहा दक्षिणी लोग दहशत में हैं लोग सीवर ओवरफ्लो गंदे पानी सड़कों पर फैलने की वजह से लोगों के जीवन अस्त-व्यस्त है गंदे पानी में कीड़े मकोड़े की वजह से वहां पर डायरिया मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियां फैलने का डर है ये सीवर जाम की समस्या पहले फुंसी था धीरे धीरे फोड़ा बना अब नासूर बन गया जल्द ही अगर उचित कार्यवाही नहीं हुई तो ये कैंसर का रूप ले सकता है इस समस्या को लेकर स्थानीय लोग पार्षद से ना ख़ुश हैं लोगों ने बताया कि चुनाव से पहले खुब वादा किया गया अबकी बार मुझे जिताएं चुनाव जितने के बाद हर समस्या का समाधान हो जाएगा अब चुनाव जितने के बाद पार्षद लापता हो गया हैं
जिला वाराणसी संवाददाता वसीम अहमद ने मोहल्ले का दौरा कर लोगों से इंटरव्यू लिया और लोगों ने कहा कि इस मोहल्ले में पिछले कई महीनों से सीवर ओवरफ्लो हो रहा है और इसकी कंप्लेंट जलकल विभाग से लेकर नगर निगम एवं नगर आयुक्त को भी अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई सिर्फ आश्वासन देकर लौटा दिया जाता है लोगों ने कहा कि गलियों में सीवर ओवरफ्लो ना हो इसके लिए गलियों में और मोटा सीवर की पाइप लाइन बिछाया जाएं जिससे गलियों में जों सीवर जाम की समस्या है उसे जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाय
