प्रेस विज्ञप्ति
वाराणसी से रिपोर्ट सहायक ब्यूरो सलीम जावेद
लक्खा मेले में समाज सेवा सोसायटी वाराणसी महानगर द्वारा मेले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट प्रशासन के नेतृत्व में शांति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु और आए हुए दर्शस्नार्थियों की सुविधा के लिए मेला सहायता शिविर का आयोजन हुआ कैंप रथयात्रा
उद्घाटन कमिश्नरेट पुलिस के अपर पुलिस आयुक्त कानून/ व्यवस्था एवं पुलिस उपायुक्त काशी जोन ips श्री गौरव बंसवाल जी एवं अपर पुलिस उपयुक्त श्रीमान टी सरवन सर आप सभी के नेतृत्व में कैंप का शुभारंभ हुआ
डीसीपी काशी जोन द्वारा यह जानकारी मिली पूरे मेले क्षेत्र में ड्रोन द्वारा निगरानी किया जा रहा है पीएसी बल महिला पुलिस बल और ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया है
सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुरा एवं थाना प्रभारी भेलूपुर एडीसीपी महिला अपराध नम्रता श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे
सभी अधिकारी गण ने बताया इस तरह के कैंप से सभी लोगों को मदद होगी और यातायात व्यवस्था में भी काफी सहयोग मिलेगा इसके लिए समाज सेवा सोसायटी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिया
धन्यवाद करता में सोसाइटी के अध्यक्ष इंद्र कुमार मौर्य उपाध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता एवं सचिव संजू श्रीवास्तव ,उप सचिव राहुल केसरी उप संगठन मंत्री सलीम उप कार्यालय मंत्री चंद्र प्रताप सिंह डॉ मनोज श्रीवास्तव एवं डॉ आशुतोष दुबे सुखविंदर सिंह एवं सोसायटी के सभी शाखा के अध्यक्ष एवं प्रत्येक स्वयंसेवक भी उपस्थित थे।








