रिपोर्टर प्रमोद कुमार लखनऊ से ये मामला है विनय खंड 5/179 से थाना गोमती नगर के शहीद पथ के नीचे रेलवे लाइन के पास अनुज टी स्टाल की दुकान के पास कुछ नगर निगम के कर्मचारी ने मालवा गिरा दिया है जिससे वहा पे रहा रहे लोगों को ज़हरीले कीटाणु मिलते रहते है अब लोगों को डर लगता है और कुछ लोगों ने नगर निगम में शिकायत भी की मगर नगर निगम ने कोई कार्य वाई नहीं की जब की पास में नगर निगम की की कूड़ा ऑफिस भी है ये फोटो रात की है

