। सुबह करीब 9 बजे संदीप कुमार वर्मा (32) अपने कमरे में कूलर का तार लगा रहे थे। इस दौरान अचानक तार पर पैर पड़ने से उन्हें करंट लग गया।परिवार के लोग तुरंत उन्हें बाराबंकी ट्रामा सेंटर ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घिर्रऊ लाल वर्मा के पुत्र संदीप चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। उनकी शादी चार साल पहले हुई थी।तीन साल बाद उनकी पत्नी गर्भवती हुई थी। लेकिन संदीप अपने होने वाले बच्चे की शक्ल भी नहीं देख पाए। पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी की हालत खराब हो गई। पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
