*रिपोर्ट आकाश मिश्र**बहुआयामी समाचार**UP3105872262701AKM24071993**24OCT2024LMP001784**मितौली खीरी, 28 जून2025:* आगामी मोहर्रम त्यौहार को लेकर क्षेत्राधिकारी मितौली जितेंद्र सिंह परिहार ने मुस्लिम समुदाय के साथ मिलकर मोहर्रम जुलूस रूट का जायजा लिया। साथ ही मुस्लिम समुदाय से अपील की कि तय रास्ते से ही जुलूस गुजारे तथा किसी नई परम्परा की शुरुआत न करे। साफ सफाई को लेकर भी क्षेत्राधिकारी मितौली ने निर्देश दिए। ज्ञात हो कि जनपद खीरी के मितौली कस्बे में मोहर्रम का त्यौहार अकीदत के साथ जोर शोर से मनाया जाता है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के साथ अन्य वर्गों की भी आस्था जुड़ी हुई हैं। मितौली कस्बे में मोहर्रम की 9 तारीख को ताजिया चौक पर रखा जाता है तथा 10 मोहर्रम को कस्बे के तजिए एक साथ इकट्ठा होकर कर्बला में सुपुर्द-ए-खाक किए जाते है। 10 मोहर्रम को निकलने वाले जुलूस को लेकर क्षेत्राधिकारी मितौली ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जुलूस में किसी तरह का कोई खलल न पड़े इसका विशेष ध्यान रखे तथा अराजक तत्वों पर नजर बना कर रखे। माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी मितौली जितेंद्र सिंह परिहार के अलावा मितौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे, तहसीलदार दिनेश कुमार, लेखपाल रमेश कुमार ने मुस्लिम समुदाय की तरफ से प्रतिनिधित्व कर रहे समाजसेवी महबूब हसन के साथ में अन्य मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल रहे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image