जिला संवाददाता बाराबंकी
तेज बहादुर शर्मा।
रामनगर बाराबंकी। शनिवार को अयोध्या मंडल के अपर निदेशक वी. के. वर्मा ने रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी को देख कर नाराजगी जताते हुए कहा कि अस्पताल को हमेशा स्वच्छ एवं साफ रखिये।
उन्होंने उपस्थित पंजिका, एक्सरे रुम, एन बी एस यू , लेबर रुम, वाड,साफ सफाई का भी निरीक्षण किया।

इसके बाद उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने पर तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये जिसमे डाँ पूजा गुप्ता, डॉ शना व प्रियंका रानी बगैर सूचना के गायब मिले।
इस मौके पर डॉ समीर, फार्मासिस्ट प्रदीप पाण्डेय, डॉ आशीष सिंह सहित अस्पताल के अन्य लोग उपस्थित रहे।