मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एंव थाना प्रभारी खतौली के कुशल नेतृत्व में आज वादी शकील पुत्र इंसाद निवासी मोहल्ला सद्दीनगर कस्बा व थाना खतौली मुजफ्फरनगर ने लिखित तहरीर दी थी। तहरीर पर के आधार पर थाना खतौली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उच्चाधिकारी द्वारा टीम गठित की गयी थी। गठित टीम आज गंगनहर पटरी पर बर्फ खाने वाले रास्ते पर चैकिंग कर रही थी चैकिंग के दौरान हरिद्वार की तरफ से आने वाले सफेद रंग के ट्रक को रुकने का इशारा किया तो ट्रक नहीं रुका पुलिस टीम ने संदिग्ध ट्रक का पीछा किया।तो ट्रक में सवार चोरों द्वारा ट्रक को बगिया के पास रोक कर भागते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगे जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची पुलिस टीम द्वारा अपने आप को बचाते हुए। आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश परवेज उर्फ मोनी के पैर मे गोली लगने से बदमाश घायल हो गया ।तथा अन्य तीन बदमाश अंधेरे व घने जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गये। कोम्बिंग के दौरान एक बदमाश आजम उर्फ आलम पुत्र असलम निवासी कब्रिस्तान रोड नियाजूपुरा चोक थाना कोतवाली नगर मु0नगर को गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश परवेज उर्फ मोनी को उपचार के लिए अस्पताल मे भिजवाया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बदमाशों ने फरार तीन बदमाशों के नाम भूरा पुत्र अब्दुल हक निवासी मिमलाना रोड बच्चो के अस्पातल वाली गली थाना नई मण्डी मु0नगरव नोनी पुत्र नामालूम निवासी नूर मस्जिद के समाने वाली गली थाना खालापार मु0नगर बताया। बदमाशों के पास से बरामद तमंचा 01 जिन्दा, 01 खोखा 315 बोर। चोरी का ट्रक नं0 UP20AT6934 बरामद किए गए। बदमाशों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।




