डीआईजी बस्ती जेटीसी प्रशिक्षण हेतु आये प्रशिक्षुओं के साथ संवाद स्थापित कर किया प्रेरित

  • पुलिस लाइन में बैरक, महिला बैरक एवं सभी बैरकों में पर्याप्त कुलर एवं पंखे की व्यवस्था व बिजली हेतु अतिरिक्त जनरेटर की व्यवस्था, भोजनालय, रोटी मेकर, पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष, जिमनेजियम, पुलिस कैन्टीन, शौचालय एवं स्नानागार तथा पीने के पानी हेतु (आरओ) वाटर कुलर की व्यवस्था का किया निरीक्षण।

सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर।

पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती संजीव त्यागी द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डा0 अभिषेक महाजन व अपर पुलिस अधीक्षक पीटीएस गोरखपुर के साथ आरक्षी भर्ती-2023 के अन्तर्गत जेटीसी (ज्वॉइनिंग ट्रेनिंग कोर्स) प्रशिक्षण हेतु पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर में आए प्रशिक्षुओं के साथ पुलिस लाइन परिसर में संवाद स्थापित किया गया। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन, ईमानदारी, संवेदनशीलता और सेवा भावना जैसे मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। प्रशिक्षण के दौरान शारीरिक दक्षता, कानूनी ज्ञान, व्यवहारिक प्रशिक्षण एवं सामुदायिक पुलिसिंग जैसे बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। डीआईजी बस्ती ने प्रशिक्षण के चार मुख्य स्तम्भों शारीरिक दक्षता, कानूनी ज्ञान, व्यवहारिक प्रशिक्षण तथा सामुदायिक पुलिसिंग पर चर्चा की। उन्होंने ने कहा कि प्रशिक्षुओं को बताया कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम है, किन्तु इसके दुरुपयोग से न केवल व्यक्तिगत छवि को बल्कि विभाग की प्रतिष्ठा को भी क्षति पहुंच सकती है। उन्होंने शासन द्वारा जारी सोशल मीडिया नीति/गाइडलाइन की प्रमुख बातों से सभी को अवगत कराया और यह भी स्पष्ट किया कि ड्यूटी के दौरान या यूनिफॉर्म में वीडियो बनाकर पोस्ट करना, विभागीय गोपनीय सूचनाओं को साझा करना या राजनीतिक/विवादास्पद पोस्ट करना सर्वथा वर्जित है। इस संवाद सत्र का मुख्य उद्देश्य आरक्षी भर्ती-2023 के अंतर्गत नवचयनित प्रशिक्षु आरक्षियों को उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा भावना, अनुशासन, कर्तव्यों एवं नैतिक मूल्यों से अवगत कराना था। डीआईजी बस्ती द्वारा बैरक, महिला बैरक एवं सभी बैरकों में कुलर व पखें की व्यवस्था व बिजली हेतु अतिरिक्त जनरेटर की व्यवस्था तथा भोजनालय, पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष, पुलिस कैन्टीन जिमनेजियम, शौचालय एवं स्नानागार व हैण्डवॉश तथा पीने के पानी हेतु (आरओ) वाटर कुलर की व्यवस्था व प्रशिक्षुओं के स्वस्थ्य खराब होने पर तत्काल एम्बुलेंस की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा उत्तम व्यवस्था को देखते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की गयीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

preload imagepreload image