डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम हल्लौर मे डीएम और पुलिस अधीक्षक ने स्थलीय निरीक्षण कर जुलूस के दौरान कडी सुरक्षा व्यवस्था करने का दिया निर्देश

 
डुमरियागंज। मोहर्रम को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी डाक्टर राजा गणपति आर और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक महाजन ने डुमरियागंज क्षेत्र के शिया बाहुल्य ग्राम हल्लौर मे इमामबारगाह और कर्बला तथा आग का मातम स्थल का जायजा लेने के साथ ही ताजिया चौक को भी देखा।डीएम और पुलिस कप्तान ने सभी लोगो से मोहर्रम को शांतिपूर्ण माहौल मे परम्परागत तरीके से मनाने की अपील की ।तथा मोहर्रम के दौरान किसी नई परम्परा की शुरुआत न करने का अनुरोध किया।

डीएम राजा गणपति आर ने सभी लोगो से सौहार्दपूर्ण और परम्परागत के अनुरूप सदभावना, शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को मनाने की अपील की। उन्होंने मोहर्रम के दौरान साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था,  सड़क मरम्मत तथा आवश्यक व्यवस्था के संबंध में  संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्यौहार को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, पेयजल, प्रकाश सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के अवसर पर  ताजिया निकलने वाले मार्ग से गुजरे हाईटेशन तार की सप्लाई काट दी जाए। जिससे कोई दुर्घटना घटने की आशंका ना रहे। हल्लौर के अलावा डीएम और पुलिस कप्तान ने बेवां मुस्तफा गांव मे भी जाकर मोहर्रम की तैयारी का निरीक्षण करके मोहर्रम को सौहार्दपूर्ण माहौल मे मनाने की अपील की।पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक महाजन ने मोहर्रम पर निकलने वाले जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने का पुलिस अधिकारियो को निर्देश दिया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी डुमरियागंज संजीव दीक्षित, पुलिस क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार वर्मा, डुमरियागंज थानाध्यक्ष श्री प्रकाश यादव यादव, वरिष्ठ समाजसेवी कसीम रिजवी, इमामबारगाह वफफ शाह आलमगीर सानी के मुतवल्ली नौशाद हैदर एडवोकेट,  काजिम रजा, मनव्वर रिजवी, वरिष्ठ पत्रकार हाशिम रिजवी, राशिद कप्तान, सरफराज , आसिफ रिजवी, शादाब मेहदी बबलू , लेखपाल देवेंद्र राठौर, वजीर हसन, एसआई मनोज कुमार सिंह, योगेन्द्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image