जिला क्राइम रिपोर्टर विशाल गुप्ता
बाराबंकी में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। कोटवा कलां देवा स्थित बूथ संख्या 42 पर बूथ अध्यक्ष राहुल पाण्डे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। बूथ अध्यक्ष राहुल पाण्डे ने डॉ मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने एक देश, एक प्रधान, एक विधान, एक निशान के मुद्दे और भारत की अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया।

कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष अरविंद वर्मा बबलू, जिला महामंत्री गुरशरण लोधी, अयोध्या प्रसाद, अंकित तिवारी, रिशु तिवारी, चमन तिवारी, सिद्धांत सिंह, कुंदन तिवारी और कुंवर संदीप सिंह ठाकुर समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।