तापमान में गिरावट से मौसम सुहावना, सूखी फसलों को मिली नई जान।लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश।मितौली खीरी। लखीमपुर खीरी के मितौली कस्बे में और आस पास के क्षेत्रों में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई। बीते कई दिनों से तेज़ धूप और उमस से परेशान क्षेत्रवासियों को इस बारिश से राहत मिली। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहावना हो गया।किसानों को इस बारिश का विशेष लाभ मिला है। गन्ना किसान उपेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, सज्जाद गाजी, इसरार अली, सुमेश वर्मा, मुकुल मिश्रा, राजकुमार गुप्ता, अजय राठौर, और मैकू ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि लंबे समय से वर्षा न होने के कारण खेत सूखे पड़े थे। फसलें मुरझाने लगीं थीं। अब बारिश से को पर्याप्त नमी मिल गई है।स्थानीय किसानों का कहना है कि यदि आगे भी कुछ दिन ऐसी ही बारिश होती रही तो फसलों को और अधिक लाभ होगा। बारिश ने फसलों के लिए संजीवनी का काम किया है।रिपोर्टर योगेश कुमार गौतमएम डी न्यूज़ब्लाक मितौली जिला लखीमपुर खीरी8756799044

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image