रिपोर्ट:तेज बहादुर
रामनगर-बाराबंकी।शक्ति केंद्र रामनगर एक के बूथ संख्या 239 पर एक पेंड मां के नाम कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द मौर्य ने कार्यकर्ताओ के साथ पौधरोपण कर सभी से अभियान सफल बनाने व लगाए गए पौधों का संवर्धन करने को कहा।
कार्यकर्ता इंद्र मणि श्याम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले उन्होंने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया फिर पौधरोपण करते कहा कि सभी कार्यकर्ता पौध रोपण करें तथा उसे बचाए जिससे आगे चलकर उसकी छाँव में बैठ सकें।

भारतीय जनता पार्टी पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीन दयाल उपाध्याय के विचारों को आत्मसात करती है और अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का उत्थान चाहती है। पूर्व चेयर मैंन बद्री विशाल त्रिपाठी ने कहा कि एक पेंड मां के नाम अभियान में लाखो पौधे लगेंगे ।सभी लोग पौधा लगाकर उसे बचाए भी जिससे पर्यावरण संरक्षण होगा। कार्यक्रम में युवा मोर्चा अध्यक्ष पुष्कर मिश्रा,राहुल अवस्थी,मंगल अवस्थी, कोसर्वेश अवस्थी,रवि कांत शुक्ला,अनुराग शुक्ला,विनय मिश्रा,दिव्य प्रकाश शुक्ला आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
