बहुआयामी समाचार/मोहम्मद अशफाक
गोला गोकरणनाथ खीरी: गोला पश्चिमी बीट के रत्नापुर गांव में आतंक मचा रही बाघिन को ट्रेंकुलाइज करने के निर्देश मिलने के बाद उसे पकड़ने की कवायद तेज कर दी गई है लोकेशन जानने के लिए ड्रोन कैमरा तथा दो जालीदार ट्रैक्टर मौके पर मंगा लिए गए हैं।

शनिवार की देर शाम अपने दल बल के साथ रत्नापुर गांव पहुंचकर गोला रेंजर संजीव तिवारी,डॉक्टर दीपक वर्मा ने प्रभावित रंजीत सिंह तथा सतनाम सिंह के घरों के पास दो पिंजरे लगवाए इस दौरान बाघिन की मौजूदगी को देखते हुए तमाम ग्रामीण एवं किसान हाथों में लाठी डंडा एवं टॉर्च के साथ मौजूद रहे। इन किसानों में भारतीय किसान यूनियन चंढूनी के जिला अध्यक्ष बलकार सिंह, हजरतपुर प्रधान हरजिंदर सिंह, ढाका प्रधान रामकिशन, रिजवान अंसारी, विददन खान, समसुल हसन, आरिफ, छोटे, हबीब पठान सहित कई लोग थे। पिंजरा लगवाने के बाद धीरे-धीरे किसान व ग्रामीण चले गए। वनकर्मी काफी देर तक बाघिन की लोकेशन जानने का प्रयास करते रहे परंतु गांव हलचल देख बाघिन पूरी रात किसी भी घर के पास नहीं आई। रविवार को पुनः ट्रेंकुलाइज के लिए प्रयास किया जाना था परन्तु हल्की बारिश के कारण समाचार लिखे जाने तक प्रयास नहीं किए जा सके। बाघिन को पिंजरे में फंसाने के लिए पुनः एक जानवर बांधे जाने की जानकारी दी गई। कांबिंग करने के लिए दो जालीदार ट्रैक्टर भी रत्नापुर गांव में पहुंच चुके हैं। मैलानी रेंज के जटपुरा बीट के ढाका गांव में भी बाघ के निरंतर देखे जाने से एक जालीदार ट्रैक्टर भेजा गया है।
बारिश रुकने के बाद शाम को डीएफओ साउथ संजय बिसवाल डॉक्टर दयाशंकर, डॉक्टर दीपक वर्मा, गोला रेंजर संजीव कुमार तिवारी रत्नापुर गांव पहुंचे तथा बाघिन को ट्रेंकुलाइज करने का प्रयास किया।
मैलानी रेंजर संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि बारिश के कारण आज ट्रेंकुलाइज के लिए प्रयास किया जाना कठिन है। यद्यपि मौके पर जाकर टीम जैसा उचित समझेगी वैसा किया जाएगा परन्तु पिंजरे में आज पुनः एक पशु बांधा जाएगा।