लखीमपुर खीरी । गोला गोकर्णनाथ में केंद्रीय क्रांतिकारी पत्रकार की बैठक हुई संपन्न बहुआयामी समाचार लखीमपुर खीरी संवाददाता संदीप कुमार ID.no up3105872262701spk101996Ref.no.07DEC2022LMP001369गोला गोकर्णनाथ में केंद्रीय क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की बैठक हुई संपन्न केंद्रीय क्रांतिकारी पत्रकार परिषद महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कि गई बैठक में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई गई और पत्रकारों पर बढते हमले व झूठ मुकदमे और धमकियो के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जिला अध्यक्ष मोहम्मद इरफान ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है उन्होने पत्रकारों की सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा का पत्रकारों को सुरक्षित न होने से सच्चाई सामने नहीं आ पायेगी बैठक में सभी पत्रकारों से एकजुट होकर काम करने का आह्नान किया गया केंद्रीय क्रांतिकारी पत्रकार परिषद जिला अध्यक्ष व जिला सचिव अंशू वर्मा के द्वारा तहसील कि कार्यकारिणी गठित की गई ओर नये पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सोपी साथ ही यह निर्णय लिया गया कि किसी भी पत्रकार पर हमले की स्थिति में सभी पत्रकार एकजुट होकर कारवाई करेंगे ओर इसी के साथ में तहसील टीम के गठित पदाधिकारी के नाम तहसील प्रभारी प्रमोद गुप्ता तहसील संरक्षण रामनिवास गुप्ता तहसील संरक्षण नवीन गिरी तहसील संरक्षण सुनील गुप्ता तहसील अध्यक्ष योगेश कुमार प्रजापति तहसील उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार तहसील महासचिव दिलीप कुमार गुप्ता तहसील सचिव प्रेमचंद राठौर तहसील सचिव योगेश कुमार राठौर तहसील सचिव ओमप्रकाश तहसील मिडिया प्रभारी अनूप शर्मा तहसील कोषाध्यक्ष अमित कुमार तहसील संगठन मंत्री गिरीश कुमार गुप्ता तहसील मीडिया सहप्रभारी संदीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।रिपोर्टर। संदीप कुमार



