अंबिकापुर संवाददाता हिमांशु राज एम.डी .न्यूज़ छत्तीसगढ़ वॉइस ब्यूरो अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ 7805838076——-
सरगुजा।महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा शहर में शुक्रवार को धूमधाम से निकाली गई श्रद्धालुओं ने जगह-जगह रथ यात्रा का स्वागत किया। और भगवान जगन्नाथ बलभद्र व सुभद्रा की पूजा अर्चना की ।उत्कल समाज द्वारा जगन्नाथ मंदिर केदारपुर में गाजे बाजे के साथ भवय रथ यात्रा निकाली गई ।

रथ यात्रा के लिए उत्कल समाज द्वारा श्री जगन्नाथ मंदिर में कई दिनों से व्यापक तैयारियां की जा रही थी ।शहर के जगन्नाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड पड़ी ।यहां रथ पूजा, नेत्र उत्सव, नवग्रह पूजन छेरापहरा के बाद पहँडी विजय का अनुष्ठान हुआ रथ यात्रा तिवारी बिल्डिंग मार्ग से जोड़ा पीपल होते हुए चौपाटी के के समीप स्थित जगन्नाथ मंदिर जगन्नाथ मंदिर पहुंचे यहां से कुछ देर बाद शुरू हुई रथ यात्रा आकाशवाणी चौक ,गांधी चौक ,घड़ी चौक, संगम चौक ,ब्रह्म रोड ,होते हुए श्री राम मंदिर पहुंची।

यहां कुछ देर विश्राम के बाद जयस्तंभ चौक ,सदर रोड, महामाया चौक, संगम चौक होते देवीगंज रोड दुर्गाबाड़ी वापस पहुंची। दुर्गाबाड़ी में भगवान की मौसी गुंडिचा का घर होता है।
9 दिन बाद मौसी के घर से लौटेंगे वापस।