हरदोई…….शाहाबाद। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि सरकार गरीबों के हित में कई योजनाएं चला रही है। इनका लाभ पात्र व्यक्तियों को जरूर मिले।कोई भी पात्र व्यक्ति लाभकारी योजनाओं से वंचित न रहे। राज्यमंत्री ककरघटा स्थित एक महाविद्यालय में जन चौपाल को संबोधित कर रही थीं।
राज्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी राशन वितरण पर नजर रखें। शिकायत मिलने पर दोषी कोटेदार के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करें। कहा कि जनता की समस्या के निराकरण के लिए जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।
राज्यमंत्री ने नगर के डाकबंगले में भी जन चौपाल लगाई। इस दौरान एसडीएम सौरभ दुबे, अधिशासी अभियंता विद्युत विनोद कुमार, एसडीओ रणधीर सिंह, डीडीओ अजय प्रताप सिंह, बीडीओ बृजेश मिश्रा, बीईओ अशोक यादव, सीडीपीओ संजय सचान, महाविद्यालय प्रबंधक रंजीत सिंह मौजूद रहे।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *