महिला सिपाही अकबरपुर के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रहती थी। 20 जून को ड्यूटी से लौटने के बाद जब वह अपने कमरे पर गई, तो विकास यादव जबरन कमरे में घुसा, दरवाजा बंद किया और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी सिपाही लंबे समय से उसे परेशान कर रहा था, ड्यूटी बदलने के बहाने उसे छूने की कोशिश करता था। 21 जून को महिला सिपाही ने हिम्मत दिखाते हुए अधिकारियों को पूरी बात बताई और विकास यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
अकबरपुर थाना इंचार्ज सतीश कुमार सिंह के मुताबिक, रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपी की तलाश जारी है।