संवाददाता विशाल सिंह सैदपुर
सैदपुर (गाजीपुर) : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर बुधवार की शाम नगर में व्याप्त समस्याओं को देखने पहुंचे तो अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई। आनन फानन सभी ने पटरियों एवं नाली पर किया गया अतिक्रमण हटाया।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने वार्ड संख्या एक, दो, 12 एवं 13 में व्याप्त समस्याओं को देखने पहुंचे। वार्ड दो में द्वारिका पैलेस के बगल से कालोनी में जाने वाली गली कच्ची थी। जलनिकासी की भी यहां समुचित व्यवस्था नहीं थी। वार्ड एक में कई जगह गंदगी मिली। मेन रोड पर पटरियों पर अतिक्रमण देख बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर पहुंचे। अतिक्रमण कर रखा गया सामान हटवाया एवं कहा कि सभी लोग पटरियों पर कायम अतिक्रमण हटा लें। उन्होंने बिल्डिंग मैटेरियल के कुछ बड़े दुकानदारों द्वारा सामान रखकर पटरी पर किया गया अतिक्रमण हटवाया एवं समान जब्त किया। कहा कि पूरा अतिक्रमण स्वयं हटा लेना, समान वापस हो जाएगा। ईओ को निर्देशित किया कि सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करें। वार्ड 12 में ब्लॉक हीरा सिंह यादव के घर से पंकज टॉकीज तक जाने वाली गली कच्ची मिली और उसमें जलभराव था। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने ईओ को निर्देशित किया कि तत्काल ईंट का टुकड़ा, राबिश आदि डालकर आने जाने की वैकलिक व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके बाद इसका पक्का निर्माण कराने की योजना बनाएं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि वार्डों में जलनिकासी एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। पटरियों पर अतिक्रमण होने से आवागमन में लोगों को परेशानी होती है और बार बार जाम लग जाता है। कहा कि पटरियों से अतिक्रमण हटाएं, जिसका लाभ सभी को मिलेगा।नया तहसीलदार सैदपुर अजय कुमार योगेंद्र सिंह कोतवाल वर्मा रुद्र लेखपाल सूरत त्रिपाठी सुरेंद्र सोनकर आदि लोग मौजूद रहे हैं