धरती को हरा-भरा करेगी विचित्र पहल अधिकाधिक पौधे लगाने का लिया संकल्प
औरैया। एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर यमुना तट स्थित राम झरोखा में पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वन विभाग के रेंजर मुन्नालाल ने की, गोष्ठी को संबोधित करते हुए समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने 0बताया कि पर्यावरण और प्राणी एक दूसरे पर आश्रित हैं, पेड़-पौधों से हम सभी को प्राणवायु प्राप्त होती है, पेड़-पौधों के बिना मानव जीवन संभव नहीं है, पेड़-पौधों से हमें छाया, लकड़ी, फल, फूल, मेवा व दुर्लभ औषधियां आदि तमाम वनस्पतियां प्राप्त होती हैं।
गोष्ठी में वन विभाग के रेंजर मुन्ना लाल ने कहा कि प्रकृति के साथ जरूरत से ज्यादा छेड़छाड़ करने से पर्यावरण को अनवरत हो रहे नुकसान को देखने के लिए अब कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं है, समूचे विश्व में दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए बंजर इलाकों, रेगिस्तान व पेड़-पौधे विहीन जंगल इस बात का प्रमाण है कि हम लोग अपनी धरती और पर्यावरण की देखभाल जिम्मेदारी से नहीं कर पा रहे हैं, जिससे पर्यावरण असंतुलन का खतरा निरंतर बढ़ता जा रहा है। यमुना तट पर पीपल, बरगद, पाकड़ (हरिशंकरी) का ट्री गार्ड सहित पौधारोपण कर जीवनधारा पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। समिति व वन विभाग के लोगों ने गड्ढे करवाकर तमाम छायादार पौधों का पौधारोपण किया, गोष्ठी के उपरांत बैकुंठ रथ की वार्षिक सदस्यता ग्रहण करने पर दिवाकर शुक्ला का मौजूद लोगों ने पटका पहनाकर हृदय से अभिनंदन किया। आयोजन में प्रमुख रूप से महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई, संरक्षक मीरा गुप्ता, कोषाध्यक्ष क्षमा सोनी, लक्ष्मी वर्मा, शकुंतला मिश्रा, सुनीता गहोई, गुड्डन गुप्ता, राकेश गुप्ता, शेखर गुप्ता, अखिलेश पोरवाल, अनूप विश्नोई, आदित्य पोरवाल, आनन्द गुप्ता(डाबर), दिनेश शिवहरे, रानू पोरवाल, मनीष पुरवार (हीरु), संजय अग्रवाल, मोहित अग्रवाल (लकी), ऋषभ पोरवाल, दीपक सोनी, शिवम गुप्ता, अर्पित गुप्ता, सतीश पोरवाल, आदित्य लक्ष्यकार, यादवेंद्र सिंह, रविंद्र कुमार, दिव्यांशु कटियार, श्री कृष्ण व रूबी शर्मा, रज्जन बाल्मीकि आदि आधा सैकड़ा पर्यावरण प्रहरी मौजूद रहे।
रिपोर्टर रजनीश कुमार