महराजगंज:देउरवां में सरकारी राशन के दुकान के आबंटन को बीच मे क्यों रोका गया, फिर क्या हुआ कि सरकारी राशन की दुकान का आवंटन का कार्य किया गया स्थगित….
धर्मेन्द्र कसौधन(बहुआयामी ब्यूरो):मिठौरा/देउरवां:यू पी के महराजगंज जनपद के क्षेत्र मिठौरा के ग्राम सभा देउरवां में जिलाधिकारी के आदेशानुसार दिनाँक 06/06/2022 को प्रशासन की देख रेख में सरकारी राशन के दुकान का आवंटन का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया।
कार्यक्रम ग्राम विकास अधिकारी, नोडल अधिकारी, पंचायत सहायक, ग्राम प्रधान और स्थानीय प्रशासन की देख रेख एवं सुरक्षा के बीच होना सुनिश्चित किया गया था।जिसमें सभी अधिकारियों के साथ ही साथ गांव की महिलायें व पुरुष भी उपस्थित थे।कार्यक्रम पूर्व निर्धारित शासनादेश अनुसार क्रियान्वयन हो रहा था,जिसमें ग्राम विकास अधिकारी के मौजूदगी में अनुसूचित जाति के महिला को राशन के दुकान का आवंटन होना था।ग्राम सभा के लोग उपस्थित थे।
ये है कार्यक्रम स्थगित होने का कारण:
कार्यक्रम के दौरान ग्राम विकास अधिकारी के पास ग्राम प्रधान देउरवां विनोद पटेल के तवियत खराब होने का एक पत्र आया।पत्र के मुताबिक ग्राम प्रधान का तबियत बिगड़ने की बात स्पष्ट हुई।जिसके कारण सरकारी राशन के दुकान के आवंटन का कार्य ग्राम विकास अधिकारी को स्थगित करना पड़ा।इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी ने बताया जैसे ही प्रधान की तबियत ठीक होने की सूचना मिलेगी, तब तक के लिए सरकारी राशन के दुकान का आवंटन कार्य अग्रिम तिथि सुनिश्चित होने तक स्थगित किया जाता है।
जिसके बाद से सभी उपस्थित ग्रामीण अपने अपने घर चले गए।इस कार्यक्रम में देउरवां ग्राम विकास अधिकारी,पंचायत सहायक सिंटू कुमार,चिउटहाँ चौकी प्रभारी के साथ उनकी टीम आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।