हरदोई……अतरौली थाना क्षेत्र में बरातियों को लेकर आ रही बस अनियंत्रित होकर खड्ड में घुस गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने शीशे तोड़कर बरातियों को बाहर निकाला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो एंबुलेंस से 15 घायलों कों भरावन सीएसची में भर्ती कराया। जहां से एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।कोरौध गांव निवासी संतू के बेटे अंकुल की शादी लखनऊ के माल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में हुई है। सोमवार सुबह गांव से बरात प्राइवेट बस से शंकरपुर गई थी। जहां से रात करीब साढ़े आठ बजे बराती बस से वापस गांव लौट रहे थे।
बस में करीब 40 बराती सवार थे। रास्ते में अतरौली माल मार्ग पर जखवा पावर हाउस के सामने बस अनियंत्रित होकर खड्ड में घुस गई। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया।
चीख पुकार सुनकर पहुंचे चंदौली गांव के लोगों ने घायलों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला। हादसे में बच्चू लाल (35), उसका बेटा अनमोल (5), छोटू (10), सखीलाल (55), मिहीलाल (50), मोनू (23), बाबूलाल (60), बड़क्के (25), रजनू (50), सूरज (20), मनोज (28), रामूू (38), मंजीत (7), रंजीत (11), अजय पाल (50) समेत 15 लोग घायल हो गए।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला