धर्मेन्द्र कसौधन(ब्यूरो/उ. प्र):यूपी बोर्ड ने इस वर्ष अंकपत्र में बदलाव किया है। अंकपत्र में छात्र-छात्रा के नाम के साथ ही माता-पिता का नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों में लिखा होगा। अंकपत्र और प्रमाणपत्र में लगातार दूसरे वर्ष माता का नाम शामिल किया गया है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी अंकपत्र और प्रमाणपत्र एक ही होगा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों को इस वर्ष डिजिटल सिग्नेचर वाला अंकपत्र और प्रमाणपत्र मिलेगा।
अंकपत्र में ये होंगे बदलाव
परीक्षार्थियों को मिलने वाले अंकपत्र और प्रमाणपत्र में पहली बार ऐसा होगा, जिसमें पिता के साथ माता का नाम भी शामिल होगा। दोनों लोगों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में अलग-अलग अंकित होंगे। अभी तक परीक्षार्थी का नाम और पिता का नाम अंग्रेजी में लिखा होता था। यूपी बोर्ड ने फर्जीवाड़ा रोकने के लिए यह पहल करते हुए पिता के साथ ही मां का नाम भी शामिल किया है। यह लगातार दूसरा मौका है जब अंकपत्र और प्रमाणपत्र में पिता के साथ मां का नाम जोड़ा गया है।
विज्ञापन/विशेष