हरदोई…….पाली। पीएचसी अधीक्षक ने शुक्रवार को क्षेत्र में संचालित अवैध क्लीनिकों पर छापे मारे। इस दौरान इन क्लीनिकों में झोलाछाप मिले। इसके चलते तीन क्लीनिकों को सील कर दिया। जबकि कई क्लीनिकों में कागजात अधूरे मिलने पर नोटिस जारी की।पीएचसी प्रभारी डॉ. आनंद शुक्ल ने शुक्रवार को टीम के साथ पाली, रूपापुर, संग्रामा, असमदा, लौकाह आदि गांवों में छापा मारा। कस्बा के मोहल्ला शेख सराय जामा मस्जिद के पास निजामुद्दीन और दीपक के क्लीनिकों में झोलाछाप इलाज करते मिले।इस पर दोनों क्लीनिक को सील कर दिया। संग्रामा गांव में मोहम्मद आजाद अवैध रूप से क्लीनिक संचालित करते मिले। यहां प्रतिबंधित इंजेक्शन मिला। कोई दस्तावेज न मिलने पर उसे सील कर दिया गया।
इस दौरान कई क्लीनिक संचालकों को नोटिस भी दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से कई झोलाछाप दुकानें बंद कर भाग निकले। डॉ. आनंद शुक्ल ने बताया कि तीन क्लीनिकों को सील किया गया है। कुछ के संचालकों को नोटिस भी दिया गया है।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला