धर्मेन्द्र कसौधन(ब्यूरो-MD News):प्रयागराज/यूपी:उच्च शिक्षा में छात्र-छात्राओं के नामांकन बढ़ाने की कवायद को कोरोना काल में झटका लगा है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 में उच्च शिक्षा में छात्र-छात्राओं की संख्या में तकरीबन पांच लाख की गिरावट देखने को मिली है।
उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से तैयार प्रदेश के 51 राज्य विश्वविद्यालयों और 7875 महाविद्यालयों की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। 2020-21 सत्र में प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में कुल 5021277 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जबकि 2021-22 में यह संख्या सिमटकर 4540605 हो गई। 2019-2020 में उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों की कुल संख्या 41,83,992 थी।