ब्लू वर्ड वाटर पार्क में कोविड-19 गाइडलाइंस की उड़ रही धज्जियाँ

ब्लू वर्ड थीम वाटर पार्क बना युवक-युवतियों का लव पार्क

वाटर पार्क में मनोरंजन के नाम पर परोसी जा रही है अशीलता

प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए मौज-मस्ती का बना हुआ है अड्डा

बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण का खतरा

कानपुर। थाना बिठूर अंतर्गत बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासनिक महकमा लगातार अभियान चला कर लोगों को जागरूक कर रहा है। ऐसे में कई लोग जो कोविड नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। जैसे की कानपुर के एक प्रतिष्ठित वाटर पार्क ब्लू वार्ड में कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इन जगहों पर कोविड-19 नियमों का अनुपालन कराने के नाम पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौन हैं। ब्लू वर्ल्ड वाटर पार्क में कोविड-19 के तहत सरकार की ओर से जारी किए गए गाइडलाइंस का का उल्लंघन किया जा रहा है। बिठूर स्तिथ बने थीम पार्क में स्थानीय लोगों के बजाय बाहरी क्षेत्र लखनऊ सीतापुर इटावा कन्नौज बिल्लौर फर्रुखाबाद से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग वाटर पार्क का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। बिना किसी रोकटोक के छोटे बच्चे भी अभिभावकों के साथ भीड़ का हिस्सा बन रहे हैं। ऐसे में संक्रमण बढ़ने की प्रबल संभावना है। जबकि देश भर में कोरोना फिर से बढ़ रहा है और कानपुर में रोजाना 10 से 15 मरीज कोरोना के निकल रहे है वाटर पार्क में शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा। बिना मास्क के लोग आसानी से पार्क में प्रवेश कर रहे है। स्थानीय लोग भी भीड़ से सहमे हुए है। यदि समय रहते प्रशासनिक अधिकारी इस मामले पर संज्ञान नहीं लेंगे तो आने वाले समय में प्रशासन के लिए कोरोना संक्रमण को रोकना चुनौती भरा कदम होगा।
दो माह से तीन वर्ष के बच्चे भी पहुंच रहे पार्क : बिठूर स्थित ब्लू वर्ल्ड थीम वाटर पार्क में बिना रोकटोक अभिभावक के साथ दो माह के बच्चे से लेकर तीन वर्ष तक के नन्हे बच्चे भी पार्क में प्रवेश कर रहे हैं। आखिर कौन जिम्मेदार होगा।

रिपोर्ट:गुरदीप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image