हरदोई…….बिलग्राम कस्बे के प्राथमिक स्कूल में खाना बनाते समय हादसा हुआ। इसमें रसोई गैस सिलिंडर लीकेज होने से अचानक फट गया, जिससे रसोई में आग लग गई। वहीं, शिक्षकों ने बच्चों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला। हरदोई जिले के बिलग्राम कस्बे के कन्या प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को मध्याह्न भोजन बनाते समय सिलिंडर लीकेज होने से आग लग गई। आग लगते देखकर रसोइया बाहर भागी। इतने में सिलिंडर फटने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि आग बाहर फैलने से पहले शिक्षकों ने पास के कक्ष में पढ़ रहे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। संकरी गली होने से फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंच सकी। मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह आग बुझाई। मिली जानकारी के अनुसार, कन्या प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार सुबह रसोइया रामदेवी खाना बना रहीं थीं। स्कूल में लगभग 150 बच्चे पढ़ रहे थे। इसी दौरान सिलिंडर में आग लग गई। रसोई में रखा सामान और दरवाजा जल गया। सिलिंडर फटने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। शिक्षक अनिल कुमार ने बताया कि घटना से बच्चे सहमे हुए हैं। रसोइया भी डरी हुई है। वह कुछ बता नहीं पा रही है।

रिपोर्ट पुनीत शुक्ला ब्यूरो हरदोई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *