आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर रेंजर एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे योग सप्ताह का आज समापन हो गया। योग सप्ताह के अंतिम दिन तन और मन दोनों को स्वस्थ रखने के लिए सभी प्रकार के प्राणायाम का विधिवत अभ्यास कराया गया तथा प्रशिक्षक कुमारी अभिलाषा यादव को उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले स्वयसेविओं को भी सात दिवसीय प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि मानव समाज में योग का जितना प्रसार होगा उतना ही रोग प्रसार कम होगा। उन्होंने कहा कि देश मे बढ़ते चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज विकास का पर्याय नहीं हो सकते इससे तो ज़ाहिर होता है कि समाज में रोगियों की संख्या बढ़ रही है।हमें रोगियों की नहीं योगियों की संख्या बढ़ानी है।
शिविर संचालिका डॉ बरखा ने कहा कि चिकित्सा व्यवसाय में समाहित छल और षडयंत्र पर योग के द्वारा कुठाराघात किया जा सकता है। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी एवं मिशन शक्ति की प्रभारी डॉ बबिता यादव ने कहा कि योग आधारित जीवन शैली अपनाकर भारत पुनः विश्व गुरु की श्रेणी में आ सकता है। समापन समारोह को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव,राजनीति विज्ञान की प्रभारी डॉ डाली, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति बिश्नोई, वनस्पति विज्ञान की अध्यक्ष डॉ सरिता यादव,डॉ दिलीप कुमार वर्मा,डॉ राजधारी यादव,डॉ गौरव सिंह,डॉ प्रेमचन्द आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर सुंदरम श्रीवास्तव, निधि, स्वाति दुबे,एकता सक्सेना, दीक्षा सक्सेना,अभिलक्ष्य चौहान, आशीष,अनुज,तान्या सक्सेना, प्राची, शिवानी, मुस्कान, उदित गुप्ता, दीक्षा पाठक, उन्नति चौहान, खुशी आदि उपस्थित थे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)