सहसवान : तहसील क्षेत्र में बाढ़ से पूर्व कराए जा रहे सुरक्षात्मक कार्यों का उपजिलाधिकारी महिपाल सिंह ने निरीक्षण किया और साथ ही पशु चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए। बाढ़ खंड के इंजीनियर्स को निर्देश दिए कि सुरक्षा संबंधी सभी कार्य बाढ़ आने से पूर्व पूर्ण करा लिए जाएं। गंगा में प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ तहसील क्षेत्र में कटान और जलभराव के रूप में कहर बरपाती है। गत वर्ष क्षेत्र में बाढ़ का प्रकोप तो बहुत अधिक नहीं रहा लेकिन कटान के रूप में गंगा ने जमकर तबाही मचाई। बसौलिया के पास बाढ़ खंड द्वारा तटबंधों का निर्माण और मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। एसडीएम महिपाल सिंह ने बाढ़ क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से बाढ़ के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली। एसडीएम ने बताया कि धापड बाढ़ चौकी पर वायरलेस समेत सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है और कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है।

बाढ़ के दौरान ग्रामीणों के आवागमन के लिए नावों के अनुबंध कर लिए गए हैं। पशु चिकित्सा विभाग से पशुओं का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से ऐसी गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करने को कहा गया है जिनका प्रसव अगले एक से दो महीने के बीच होना है। ताकि उनको प्रसव के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा सके। इसके साथ ही जहरीले कीड़ों के काटने पर इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन भी पर्याप्त मात्रा में रखने को कहा गया है। उन्होंने बाढ़ सुरक्षा से जुड़े सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सभी सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण करा लें ताकि बाढ़ के दौरान दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। इस मौके पर तहसीलदार शिवकुमार शर्मा, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार, बीडीओ सुरेश चंद्र गुप्ता, अवर अभियंता रामअवतार आर्य, लेखपाल पुस्पेंद्र यादव, सत्येंद्र पुरी गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट : आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed