सहसवान : डी. पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ” पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के 35 करोड़ वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022″ के तहत पौध आपूर्ति विभाग द्वारा प्रदत्त 758 पौध की प्राप्ति हुई ।पौध प्रभारी श्री ज्ञानेंद्र कश्यप व सह पौध प्रभारी श्री दिव्यांश सक्सेना व विनोद यादव के निर्देशन में आंवला, सागौन, नींबू, ममनी ,अमरुद आदि फलदार व औषधीय पौधे आरोपित किये गये। प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने पौधों को जीवनदयक ,प्राणवाहक बताते हुए कहा कि –
“वृक्ष हमारे जीवन प्रदाता , इनको रखो संभाल के, ये ही जीवित रखते हैं लाते जीवन निकाल के।।
“चीफ प्रॉक्टर डॉ मुकेश राघव ने विद्यार्थियों को स्वस्थ “जीवन शैली हेतु पेड़़ पौधों से प्रेम करने व उनकी सेवा करने को प्रेरित किया।”ज्ञानेंद्र कश्यप व दिव्यांश सक्सेना ने कहा हमें औषधी प्रदान करते हैं हमारे पौधे। विनोद यादव व वैभव तोमर ने पौधों को जीवनदयक व सवाहट बताया।
शिक्षक वर्ग में डॉ नीलोफर खान,गुलनार जमील, नितिन माहेश्वरी ,वैभव तोमर, ज्ञानेंद्र कश्यप, विनोद यादव, दिव्यांश सक्सेना, डॉ मुकेश राघव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। छात्र छात्राओं में अनुष्का शर्मा,प्रीति यादव, सोनू, अखिलेश, सोनू बी एस सी,मीर फैज अली , नूर बी ,हिबा कुरैशी, युशरा महजबीं इंशा,अरीबा सहित आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में अजयपाल व सत्यवीर , रविन्द्र, ममता ने भी पौधारोपण किया ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)