सहसवान : दूसरा राउंड इंस्टाग्राम पर चल रहा है जिसमें हजारों लोग प्रतियोगिता को देख रहे हैं एवं उसका आनंद ले रहे हैं। देश के कोने कोने से इस प्रतियोगिता में कलाकारों ने लिया है हिस्सा डांस एक्टिंग मॉडलिंग सिंगिंग नात ए पाक जैसे प्रारूप के अनुसार दिखा रहे हैं अपनी प्रतिभा इसके आयोजक आमिर अली है जो सहसवान के रहने वाले हैं पहले राउंड में डांस मैं आगे चल रही है राधा सिंगिंग में आसिफ खान एक्टिंग में शाहरुख कुरेशी मॉडलिंग में मुर्तजा खान नात ए पाक में जहीर कादरी इन कलाकारों ने पहले ही राउंड में फेसबुक पर अपना जलवा दिखाते हुए दर्शकों को अपनी ओर मुंह मोड़ लिया और सबसे ज्यादा लाइक लाकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। प्रतियोगिता महीने भर चलेगी इसका फाइनल यूट्यूब पर प्रकाशित किया जाएगा ।
प्रतियोगिता में भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एनजीओ जागृति हेल्पफुल फाउंडेशन के सर्टिफिकेट दिए जाएंगे एवं मेडल शील्ड ट्रॉफी समाजसेवियों द्वारा दिए जाएंगे इस प्रतियोगिता में सहसवान के कई समाजसेवी सहयोग कर रहे हैं । इस प्रतियोगिता का मकसद छुपी हुई प्रतिभाओं को बाहर निकालना व उनको एक स्टेज प्रदान करना एवं कई बड़े फिल्म प्रोडक्शन द्वारा उनको काम दिलवाना हैं ।वेब सीरीज शॉर्ट फिल्म वीडियो एल्बम सॉन्ग मॉडलिंग शो सम्मान समारोह द्वारा उनको स्टेज तक पहुंचाने का काम चैनल टीम कर रही है इस प्रोग्राम के प्रमुख सहयोगी अंसार मलिक, मनोज महेश्वरी , गुरु अर्जुन, डॉक्टर यासिर प्रिंस, शरीफ उद्दीन, तफसीर अहमद, डॉक्टर प्यारे, समीर प्रिंस, हसन मुख्तार , गुल मलिक, अली अकरम, इमरान खान, दानिश निसार, कसीम सरवर, फिरोज सैफी, काशिफ खान, आदि लोग मौजूद रहे ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)