अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में जुलूस निकालकर तहसील में की नारेबाजी।
सहसवान: तहसील में एसडीएम और तहसीलदार न्यायालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में अधिवक्ताओं की काम बंद हड़ताल आज 21वें दिन भी जारी रही। रोज की तरह अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के महासचिव सरफराज अली उर्फ नवेद के नेतृत्व में कचहरी परिसर से जुलूस निकालकर तहसील में एसडीम और तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन के अधिकारी जानबूझकर अधिवक्ताओं की मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण स्थिति दिन प्रतिदिन विस्फोटक होती जा रही है। जिला के आला अधिकारी सब कुछ जानबूझकर गूंगे और बहरे बने बैठे हैं। जिनको तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार नजर नहीं आ रहा है। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र सिंह यादव ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से बेलगाम है और जनता को लूट रहे हैं । अधिवक्ता गण 20 दिन से हड़ताल पर है मगर उनके कान पर जूं नहीं रेंग रही है आदेश बाबू गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि एसडीएम की बेईमानी और भ्रष्टाचार के चर्चे आम जनता की जुबान पर आ चुके हैं ।
जब जनता का रक्षक ही भक्षक बन जाए तब जनता की फरियाद को कौन सुनेगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र नारायण सक्सेना ने मोबाइल फोन पर एडीशनल चीफ सेक्रेट्री अवनीश अवस्थी को अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराते हुए तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया। जिस पर एडीशनल चीफ सेक्रेट्री अवनीश अवस्थी ने वार के अध्यक्ष रविंद्र नारायण सक्सेना से कहा कि आप अधिवक्ताओं की समस्याओं को मेरी मेल पर भेज दे। समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाएगा।इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के विशेष सचिव से मोबाइल पर संपर्क किया तब उन्होंने भी कहां आप अधिवक्ताओं की समस्याओं को मेरी मेल पर अपलोड कर दें।इस मौके पर रुकुम सिंह यादव, कमल कुमार सक्सेना, राजीव चांडक, सतीश पाठक, रविंद्र पाठक, हरीश पाठक, शांति शरण शर्मा, रूमाली सिंह, हरेंद्र सिंह यादव, रविंद्र अग्निहोत्री, सय्यद जावेद इकबाल नकवी, राजपाल सिंह यादव, सोमवीर सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, सनी मिश्रा, आदि मौजूद रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)