सहसवान : डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय के संस्थापक पूर्व मंत्री श्री डी पी यादव जी का जन्मदिन उत्साह के साथ विकास दिवस रुप में मनाया गया। श्री जितेन्द्र यादव जी ने बताया केवल महाविद्यालय ही नहीं शुगर मिल बिसौली व अन्य संस्थाओं में भी जोरदार तरीके से जन्मदिन मनाया गया। प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने जन्मदिन को वैदिक संस्कृति व सनातनी परंपरा से जोड़ते हुए हवन द्वारा दीर्घायु की शुभकामनाएं दीं । चीफ प्रॉक्टर डॉ मुकेश राघव ने बताया प्रकृति प्रेमी, उत्तम कवि व एक आदर्श वादी नेता होने के कारण छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने मिलकर उनके नाम से पौधे आरोपित किये। दूसरी तरफ व्लाकप्रमुख पति विक्रांत यादव के द्वारा शीतल व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हेतु फ्रीजर लगवाया।‍ छात्र छात्राओं को परिचय के तौर पर बताया गया डी पी यादव जी का जन्म 25 जुलाई को सरफाबाद नोयडा में हुआ था। कबड्डी एवं वालीबाल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके डी. पी यादव जी मंत्री व पूर्व सांसद व सहसवान विधायक के रूप में प्रख्यात रहे हैं।

अच्छे कवि के रूप में शब्द रुकते नहीं, सलाखों के पार, क्रांति अभी शेष है, उड़ान,एक हौसला,यात्रा के मध्य जैसे साहित्य का सृजन किया है। फिल्म निर्माता के रूप में भी कार्य किया है। समस्त छात्र -छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया। पौधारोपण कर समाज को संदेश दिया गया कि प्रकृति प्रेमी बनो ।हवन विधि द्वारा वातावरण की शुद्धता व प्राणवायु को संरक्षित करने का प्रयास व शुद्ध पेयजल हेतु फ्रीजर की व।यवस्थ्आतं प्रारंभ। शिक्षक वर्ग में श्री वैभव तोमर,ज्ञानेंद्र कश्यप, दिव्यांश सक्सेना,रितु सिंह, विनोद यादव, नितिन माहेश्वरी,हरेन्द्र सिंह, डॉ नीलोफर खान, डॉ मुकेश सिंह सहित समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों में सोनू गौतम, आलिया,इकरा फात्मा,अनम बी,कुसमा,इकरा, पूजा,अनेक सिंहप्रदीप सागर,रहीस अहमद,विशाल शर्मा,सबा आदि की सक्रियता के साथ सहभागिता रही। विकास दिवस के रूप में यह दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता हैं ।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image