बदायूँः 28 जुलाई। गन्ना विकास परिषद बदायूँ के शेखुपुर चीनी मिल क्षेत्र में बसन्तनगर, भरकुइया,जिरौलिया व बरामयखेड़ा गांव में ग्राम स्तरीय गन्ना सर्वे एवं सट्टा प्रर्दशन के निरीक्षण के साथ सामूहिक प्रशिक्षण गोष्ठी का आयोजन पंचायत भवन बसन्तनगर में किया गया। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अशोक कुमार द्वारा ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने, ऑनलाइन समिति सदस्य बनने का प्रशिक्षण विस्तार से दिया गया । जिला गन्ना अधिकारी राम किशन द्वारा बताया गया कि 63 कालम के प्रारूप पर ग्राम स्तरीय गन्ना सट्टा प्रर्दशन दिनांक 20.07.2022 से 30.08.2022 तक पूरे जनपद में 57 टीम बनाकर किया जा रहा है। जिला गन्ना अधिकारी द्वारा किसानों से अपील की गई कि गन्ना खतौनी में अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक खाता, सीएलए, गन्ना क्षेत्रफल,(पौधा, पेड़ी शरदकालीन गन्ना क्षेत्रफल) आदि का अवलोकन कर मिलान कर लें तथा यदि कोई भी त्रुटि हो तो अपने गांव में ही आए हुए गन्ना पर्यवेक्षक को आवेदन देकर समाधान करा लें और यदि संतुष्ट हो तो कॉलम 63 पर हस्ताक्षर/अंगूठा निशान अंकित कर दें तथा यह भी अनुरोध किया गया कि सभी किसान अपना घोषणा पत्र अवश्य करें।
जिला गन्ना अधिकारी द्वारा समिति सदस्यों को शेयर प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा किसानों को संबोधित करते हुए गन्ना आपूर्ति की सभी समस्याओं को किसानों के सहयोग से पूरी तरह निस्तारित कराने का आश्वासन दिया। किसानों को अपनी लागत घटाकर उत्पादन एवं आमदनी बढ़ाने के लिए विस्तार से बताया। शरदकालीन गन्ना बुवाई की तैयारी, परिषद् पौधशालाओ एवं अन्य प्लॉट मे नई गन्ना प्रजातियों की बीज गन्ना की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी दी गई। गन्ना समिति सचिव राजीव कुमार सिंह द्वारा संतुलित उर्वरक प्रयोग के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि जिन गन्ना किसानों को किसी प्रकार की आपत्ति है तो अपने गांव में ही गन्ना पर्यवेक्षक को आवेदन आवश्यक अभिलेख देकर निस्तारण करा लें। गन्ना समिति परिषद, जिला स्तर एवं चीनी मिलों में भी किसान हेल्प डेस्क काउंटर खोले गए हैं। गन्ना किसानों से अनुरोध किया गया कि सभी किसान ऑनलाइन घोषणा पत्र भर ले। जिन गन्ना किसानों द्वारा घोषणा पत्र नहीं भरा जाएगा उनका गन्ना आपूर्ति चीनी मिलों को करने में परेशानी होगी। उपस्थित कृषकों को समिति अंश प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्रीय कृषक, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य,गन्ना पर्यवेक्षक आदि उपस्थित रहे ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)