शिव महापुराण कथा का द्वितीय दिवस
श्री शिव शक्ति आध्यात्मिक सेवा संस्थान द्वारा सावन के पवित्र माह में श्री शिव महापुराण की महाकथा का भव्य आयोजन श्री ठाकुर जी महाराज मंदिर शिवालय मोहल्ला चौबे में चल रहा है।शिव महापुराण कथा के द्वितीय दिवस् मे कथा प्रवक्ता पं शारदा प्रसाद तिवारी ने भगवान शिव के विभिन्न अवतारों आप लीलाओं का वर्णन किया।उन्होंने वीरभद्र ,भैरव, हनुमान सहित भगवान शिव के विभिन्न अवतारों से जुड़ी कथाओं की महिमा का ज्ञान किया। ।शिव पुराण की महिमा का बखान करते हुए कथा प्रवक्ता पंडित शारदा प्रसाद तिवारी ने कहा कि सावन माह में भगवान शिव के पूजन से एवं शिव पुराण की कथा सुनने से मनुष्य के समस्त पापों का नाश हो जाता है।
भगवान शिव बहुत दयालु हैँ।उन्होंने भगवान शिव की महिमा का गान करते हुए भक्तों को भाव विभोर कर दिया। श्री शिव शक्ति आध्यात्मिक सेवा संस्थान के निदेशक पं अमन मयंक शर्मा एवं सचिव पं गौरव पाठक ने बताया कि कथा उपरान्त शिवालय में उपस्थित शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया गया।उसके उपरान्त आरती पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर दिनेश चंद्र शर्मा, गीता शर्मा, अंजलि मिश्रा, चर्चा पाठक,सोमनाथ पाठक,नरेश उपाध्याय,सुरेंद्र मिश्रा, रितेश उपाध्याय,अजीत शंखधार,राजू शर्मा,अशोक गुप्ता,अभिषेक शर्मा आदि भक्तगण उपस्थित रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)